सीरिया में बीते 27 नवंबर से सेना और विद्रोहियों के बीच चल रहे संघर्ष में सेना को एक और झटका लगा है। विद्रोहियों ने गुरुवार, 5 दिसंबर एक और शहर हमा पर भी कब्जा कर लिया है। सेना ने घोषणा करते हुए बताया कि विद्रोहियों ने शहर में डिफेंस लाइन को तोड़ दिया था, जिसके बाद ने पीछे हटने का फैसला किया है।विद्रोहियों इससे पहले 1 दिसंबर को सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो को कब्जे में ले चुके हैं। अलेप्पो के हमा पर विद्रोहियों के कब्जे से सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद और उनकी सरकार को बड़ा झटका लगा है।सेना की घोषणा कुछ घंटे पहले लड़ाकों ने बताया था कि वे शहर में घुस चुके हैं और शहर के केंद्र की तरफ बढ़ रहे हैं। इसके बाद सेना ने नागरिकों की जान बचाने की बात कहते हुए शहर से पीछे हटने का फैसला किया और शहर के बाहरी इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है।वहीं लड़ाकों ने कहा है कि वे अब राजधानी दमिश्क की तरफ बढ़ रहे हैं।