लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के अध्यक्ष खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला के जन्मदिन पर लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के सदस्यों ने उनके जन्मदिन पर गौ माता को चारा खिलाकर, पशु पक्षियों को दाना खिलाकर और वानरों को ठोस बिस्कुट खिलाकर सेवा कार्य कर सेवा दिवस के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला के जन्मदिन को मनाया l स दौरान प्रमुख रूप से मनीष गालव ,सुनील पंवार, राजकुमार कलवार,डीडी सुमन आदि सदस्यों ने सेवा कार्य किये l