अधिस्वीकृत पत्रकार से केशोरायपाटन बूंदी टोल प्लाजा पर अवैध रूप से टोल वसूले जाने के विरोध में प्रेस क्लब कोटा के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर टोल टैक्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

         *प्रेस क्लब कोटा अध्यक्ष गजेन्द्र व्यास ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री सहित सभी जिम्मेदारों को टोल प्लाजा के विरूद्ध ज्ञापन प्रेषित कर उचित कार्यवाही की मांग की है।*

मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि राजस्थान सरकार द्वारा स्टेट हाईवे के टोल टैक्स पर अधिस्वीकृत पत्रकारों को छूट दी हुईं है। बावजूद इसके टोल टैक्स कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों से जबरन टोल वसूला गया जिससे पत्रकारों में गहरी नाराजगी है।

       प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र व्यास ने जानकारी देते हुए बताया की पूर्व में भी करोली क्षेत्र में अधिस्वीकृत पत्रकार से अवैध रूप से 65 रुपए टोल वसूला गया था जिसकी शिकायत पत्रकारों ने तत्कालीन जिला कलेक्टर से करने पर तत्कालीन आर एस आर डी सी परियोजना निदेशक ने 25 हज़ार रुपए का जुर्माना टोल संचालक पर लगाया। लेकिन अभी भी पत्रकारों के साथ टोल पर अभी दूसरी नहीं रख पा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहि, साथ ही भविष्य में पत्रकारों से दुर्व्यवहार ना किए जाने के लिए भी पाबंद करने की मांग की।