दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर कल से...... आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में दस दिवसीय निशुल्क आवासीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का कल गुरूवार 5 दिसम्बर से पुरानी धानमंडी स्थित किसान भवन में शुभारंभ होगा। आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ मालती पारीक ने बताया कि इस शिविर में बाहर से आए आयुर्वेद शल्य विशेषज्ञों द्वारा पाइल्स/मस्सा, फिस्टुला/ भगंदर, फिशर/परिकर्तिका, नासूर & अन्य गुदामार्गजन्य रोगों का आयुर्वेदिक क्षारसूत्र विधि से उपचार किया जायेगा।इस दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में पहले 3 दिन रोगियों का परीक्षण किया जाएगा & अगले 7 दिनों में चिह्नित रोगियों का क्षारसूत्र विधि से उपचार किया जायेगा।इस शिविर में रेडक्रास सोसायटी & रोटरी क्लब बूंदी भी सहयोगी संस्थाओं के रूप में सहयोग करेंगी।