राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, 4 व 5 दिसम्बर को नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं) स्कीम 2024 एवं नालसा (मानसिक रूप से बीमार व बौद्धिक रूप से असक्षम व्यक्तियों को विधिक सेवाएं) स्कीम 2024 के तहत जिला न्यायक्षेत्र में गठित इकाई के सदस्य गण के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जा रहा है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अध्यक्ष अजय शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर बून्दी मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।