बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार के विरोध में आज शाम 4 बजे जयपुर के बड़ी चौपड़ पर प्रदर्शन होगा। इसमें सर्व हिंदू समाज और विभिन्न सनातनी संगठन भाग लेंगे।आयोजकों ने कहा है कि "बांग्लादेश के हिंदू हमारे अपने हैं। उनके साथ हो रहे अत्याचार और अनाचार को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किए जाएं, ताकि वहां की सरकार पर दबाव बनाया जा सके।"इस प्रदर्शन के माध्यम से बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को अंतरराष्ट्रीय मंच तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है, जिससे जयपुर के बड़ी चौपड़ इलाके में हलचल बढ़ सकती है।