बरगाड़ी में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में डेरामुखी बाबा राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक हटा दी है। शीर्ष अदालत ने इस मामले में राम रहीम को नोटिस जारी किया है। साथ ही चार सप्ताह में जवाब मांगा है। करीब सात महीने पहले पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम को बड़ी राहत देते हुए फरीदकोट जिले में घटित हुए बेअदबी मामले की चल रही प्रिसिडिंग पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाई दी गई थी। गुरमीत सिंह द्वारा बेअदबी मामले में दर्ज तीनों मामलों की जांच पंजाब सरकार की SIT की जगह CBI से ही जांच करवाए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। उस समय गुरमीत सिंह का कहना था कि उन्हें जानबूझकर इस मामले में फंसाया जा रहा है, ऐसे में बेअदबी मामले से जुड़ी एफआईआर की सीबीआई से जांच करवाने के जो आदेश सरकार ने रद्द किए हैं, उन आदेशों को रद्द कर इस मामले की सीबीआई से ही जांच करवाई जाए।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं