एसआई भर्ती रद्द करने की मांग रहे छात्र नेताओं के घर मंगलवार देर रात पहुंची महेश नगर थाना पुलिस का सामना मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से हो गया। मंत्री किरोड़ी और महेश नगर थाना सीआई कविता शर्मा के बीच इस दौरान नोकझोंक भी हुई।मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने सीआई पर जबरन छात्र-छात्राओं के घर घुसने, उनके परिवार और मकान मालिकों को परेशान करने का आरोप लगाया हैं। मीणा ने बताया कि पीएम के जयपुर दौरे को लेकर गलत इंटेलिजेंस रिपोर्ट दी गई है कि ये लोग कोई प्रदर्शन करेंगे। जिस पर सीआई ने एक युवती को डिटेन कर खुद की गाड़ी में डाल दिया। वहीं छात्रनेता विकास विधूणी के किराये के मकान में गई, जहां पर विकास अपनी पत्नी के साथ रह रहा है, उसे परेशान किया। दरअसल किरोड़ीलाल मीणा को रात साढ़े 11 बजे जब पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिली तो किरोड़ीलाल मीणा खुद महेश नगर पहुंचे और सीआई को इस तरह से छात्रों के घर जबरन घुसने उनके कमरों में ताला लगाने पर गुस्सा किया। महेश नगर सीआई ने अपनी बात किरोड़ीलाल मीणा के सामने रखी। इसी दौरान मीणा को महेश नगर सीआई की जीप में एक युवती मिली जिसने बताया कि वह महारानी फार्म रहती है। महेश नगर सीआई उसे जबरन रात को गाड़ी में बैठा कर लेकर आई हैं, उसके पिता परेशान हो रहे हैं। जिस पर किरोड़ी ने फिर से सीआई से युवती को लाने के पीछे कारण पूछा तो सीआई ने जवाब देने से इनकार कर दिया। जिस पर किरोड़ी ने युवती को अपने साथ लिया और उसे उसके घर छोड़ा।