Tecno ने भारतीय मार्केट के लिए Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 स्मार्टफोन को ऑफिशियली टीज कर दिया है। लॉन्च के बाद अमेजन पर इनकी बिक्री होगी। टीजर में अपकमिंग फोन्स के मेन फीचर्स और डिजाइन की झलक भी मिल गई है। टेक्नो के फ्लिप और फोल्ड दोनों ही फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी से लैस होंगे।
Tecno ने नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट के लिए टीज कर दिया है। Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 पहली बार कुछ महीने पहले ग्लोबली अनवील किए गए थे और अब इन्हें भारत लाने की तैयारी है। इन्हें कब और किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
याद दिला दें कि, कंपनी ने सबसे पहले सितंबर में फैंटम वी फोल्ड 2 और फैंटम वी फ्लिप 2 की घोषणा की थी, अब भारत में लॉन्च से पहले टेक्नो ने इन फोल्डेबल स्मार्टफोन को टीज किया है। टीजर में कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ-साथ इसकी अमेजन इंडिया पर उपलब्धता कन्फर्म हो गई है।