बालोतरा, 21 फरवरी। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 के संबंध में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी की अध्यक्षता में परीक्षा प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने परीक्षा तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना व्यवधान के परीक्षा सम्पन्न हो सके, इसके लिये आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।

परीक्षा से संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केन्द्र तैयारियों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि जिन केन्द्रों में परीक्षा होगी, बिना अनुमति आवागमन नहीं होना चाहिए। वीडियोग्राफी, पेयजल, विद्युत और पुलिस जाब्ता सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त परीक्षा केंद्रों के समस्त कक्षों में सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जाये। अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने परीक्षा नियंत्रण कक्ष पर परीक्षा के सफल आयोजन की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। रीट परीक्षा के निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियांे को पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर 1 घंटा पूर्व पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार बंद होने के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अनुत्तरित प्रश्नो के लिए आंसर शीट में प्रदत 5वां गोला भरना अनिवार्य होगा अन्यथा अनुतरित प्रश्नों के लिए प्रावधान के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। जिस हेतु परीक्षार्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

सहायक नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने बैठक में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 की तैयारियों से अवगत करवाते हुए बताया कि जिले में परीक्षा संचालन के लिये केन्द्राधीक्षक, फ्लाइंग कम ओएमआर, पेपर कोर्डिनेटर, पर्यवेक्षक, फील्ड सुपरवाईजर एवं वीक्षक नियुक्त किये गये हैं। अन्य व्यवस्थाएं भी पूर्ण की गई हैं। जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 का आयोजन 27 को 9 परीक्षा केन्द्रो पर दो पारियों में एवं 28 फरवरी 2025 को 11 परीक्षा केन्द्रो पर एक पारी में आयोजित की जायेगी। प्रथम पारी प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तथा द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक रहेगी। कुल 7,912 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के सफल आयोजन एवं संमन्वय स्थापित करने के लिए नियंत्रण कक्ष 02988-294600 की स्थापना की गई है।

उन्होने बताया कि परीक्षार्थियों की पहचान सत्यापित करने एवं फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करने के लिए हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर एवं बायोमेट्रिक तथा फेस रेकग्निशन एवं अन्य आधुनिकतम उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। इसी तरह संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।