राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान पखवाडे के तहत कोटा शहर में कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मोटिवेट किया जा रहा है, रक्त का महत्व बताया जा रहा है और मौसमी बीमारियों में रक्त की आवश्यकता पर कार्यशाला और व्याख्यान के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मां भारती जन कल्याण ट्रस्ट, टीम जीवनदाता, लायंस क्लब कोटा टेक्नो व कई विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से मंगलवार को महावीर नगर स्थित मां भारती पीजी कॉलेज में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, संयोजक डॉ श्वेता सक्सेना ने बताया कि जिसमें कॉलेज के 200 विद्यार्थियों ने अपने मन के भाव को नारा लेखन में उकेरा और रक्तदान की भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास को नारे के माध्यम से सृजित किया तो किसी ने रक्तदान का महत्व समझा । माँ भारती जनकल्याण के उपाध्यक्ष दिनेश विजय ने कहा कहा कि रक्त जीवनदायी होने के साथ ही सुखद फल दायी है। उन्होंने रक्तदान के संस्कार को अपनाने पर जोड़ देते हुई कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं के मन के भाव सामने आते हैं, उनके मन में रक्तदान का दीप प्रज्वलित होता है और वह हमेशा के लिए रक्तदानी बन जाते हैं। लायंस क्लब कोटा टेक्नो के ब्लड डोनर चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने कहा कि रक्तदान की जन जागृति अब धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्र में भी पहुंच रही है। स्टूडेंट अपने परिवार में चर्चा कर उनके भनोभाव को प्रदर्शित कर रहे हैं। कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष एके गुप्ता, निदेशक रजनी गुप्ता, सचिव दीपक गुप्ता का सहयोग रहा। कॉलेज प्राचार्य व कार्यक्रम संयोजक श्वेता सक्सेना ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।