ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसी बीच अभिषेक बच्चन रविवार की रात मुंबई में एक अवार्ड शो में शामिल हुए। इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अवार्ड शो में होस्ट ने उनसे पूछा, मैरिड आदमी को क्या करना चाहिए? एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा, मैरिड आदमी को वैसा ही करना चाहिए जैसा उनकी वाइफ कहती हैं।अभिषेक बच्चन का वायरल वीडियो मुबंई में आयोजित फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स का है। वीडियो में एक्टर शादीशुदा मर्दों को एडवाइस दे रहे हैं। शो के दौरान होस्ट अभिषेक से पूछते हैं, ‘एक छोटा सा सवाल है आपसे, आप इतनी अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं की क्रिटिक्स भी कोई सवाल नहीं उठाते, ये आप कैसे कर लेते हैं?’ एक्टर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, यह बहुत आसान है, इसका हमसे कोई लेना-देना नहीं है। हम तो वही करते हैं जो डायरेक्टर हमें करने के लिए कहते हैं। चुपचाप अपना काम करके घर आ जाते हैं। अभिषेक बच्चन से होस्ट ने मजाकिया अंदाज में सिचुएशन को कंपेयर करते हुए पूछा कि जैसे डायरेक्टर की बात मानते हैं, वैसे ही वाइफ के रूल्स को भी मानते हैं क्या? एक्टर ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा- हां, जितने भी मैरिड मैन हैं, उनको वैसा ही करना चाहिए जैसा उनकी वाइफ कहती हैं। अभिषेक ने यह बात तब कही है जब उनके और ऐश्वर्या के बीच तलाक की अफवाहें चल रही हैं।