पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उपचुनाव ने साफ कर दिया है कि बूथ लेवल से लेकर जल्द ही परिवर्तन देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा-इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।दरअसल, सोमवार को वे सीकर स्थित नवलगढ़ रोड स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- जिस आरएसएस के कंधे पर बैठकर भाजपा सत्ता में पहुंची है, उसी संगठन के मोहन भागवत की बात नहीं मान रहे। संगठन में बदलाव की बात पर डोटासरा ने कहा- मंडल और ब्लॉक लेवल पर हमारे जो पद खाली है, उन्हें भरने की हमारी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।चाहे बूथ अध्यक्ष हो या उनके कार्यकारिणी बनाने की बात हो।इसके साथ ही कांग्रेस कमेटी में जो लोग पदों पर हैं लेकिन निष्क्रिय हैं उनकी जगह दूसरे लोगों को मौका दिया जाएगा। इन सभी लिए प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही परिवर्तन देखने को मिलेगा। डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- बीजेपी और सरकार में ज्यादा कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। परसों मंत्रिमंडल की बैठक थी, उसमें भी किरोड़ीलाल मीणा नहीं पहुंचे। बीजेपी को जवाब देना चाहिए क्योंकि वह कांग्रेस के साथ नहीं बल्कि जनता के साथ धोखा कर रही है। संविधान की शपथ के मुताबिक सरकार काम नहीं कर पा रही है। सरकार की जवाबदारी है कि वह जनता को बताए हमारे मंत्री-संत्री काम नहीं कर पा रहे हैं।डोटासरा बोले- मोहन भागवत ने यह कहा है कि राम मंदिर के अलावा रोजाना मस्जिदों में शिवलिंग ढूंढने की बातें कर रहे हैं, यह बहुत गलत है। हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। यह चीजें देश में अराजकता फैलाने वाली है। लेकिन उनकी बात को भी बीजेपी नहीं मान रही है। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि जिस RSS के कंधों पर सवारी करके सत्ता तक पहुंचे हैं,उसी संगठन के मोहन भागवत की बात को नहीं मान रहे हैं।