अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने किसानों से आह्वान किया है कि वे 3 दिसंबर को पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर लें। पन्नू ने किसानों का सहारा लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन को भड़काने का प्रयास किया है।इतना ही नहीं गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री से एक दिन पहले यानी आज रात चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। पन्नू ने पंजाब के किसानों की समस्याओं को 'करो या मरो' की स्थिति बताते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और अन्य किसान संगठनों को यह समझना चाहिए कि 1980 के दशक से चल रहा यह आंदोलन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है।उन्होंने दावा किया कि अब पंजाब के किसानों के पास खालिस्तान की लड़ाई में शामिल होने का ही एकमात्र विकल्प बचा है। आतंकी पन्नू ने अपनी वीडियो में कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में आ रहे हैं। बॉर्डर से उठो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घेराव करो। इसी जगह से राजनीतिक सफर शुरू हुआ था और इसी जगह से उनके राजनीतिक सफर का अंत भी होगा।किल मोदी पॉलीटिक्स, नारा लेकर पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंच जाओ। हक लेने पड़ते हैं, मांगने से कुछ नहीं चाहिए। हाथों में ताकत चाहिए। किसानों का ये कदम नरेंद्र मोदी की राजनीतिक मौत का आगाज होगा। पंजाब की आजादी ही हल है। ना मोदी हिंदू, ना हिंदी, ना हिंदुस्तान, चंडीगढ़ बनेगा खालिस्तान।