जयपुर में एक बिजनेसमैन ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले ऑफिस में रखी लाल डायरी में बिजनेसमैन के लिखे दो सुसाइड नोट मिले। एक नोट में अपने बिजनेस पार्टनर्स का हवाला देकर लिखा- इन सब चोरों से आहत होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। मुझे क्षमा कर मेरे परिवार को न्याय दिलाएं।वहीं, दूसरे नोट में लिखा- जब परेशान होकर पंडित जी नाम के एक व्यक्ति से उपाय पूछा तो उसने भी 2 लाख रुपए ठग लिए। घटना के बाद मृतक की पत्नी ने मालपुरा गेट थाने में सुसाइड नोट के आधार पर शनिवार को आत्महत्या के लिए उकसाने की FIR दर्ज करवाई है।SI सुखराम ने बताया- सांगानेर के पीली की खाना निवासी बालकृष्ण माथुर (45) ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड किया है। वह पत्नी कल्पना माथुर (41) और दो नाबालिग बेटों के साथ रहते थे। सांगानेर में कपड़ा प्रिंटिंग का बिजनेस था। 25 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे वह फैक्ट्री से घर लौटे थे। गाड़ी की चाबी पत्नी को देकर घर से निकल गए। घर से करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। मालपुरा गेट थाना पुलिस सुसाइड की सूचना पर मौके पर पहुंची।