देश में 5जी सर्विस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में छठे भारतीय मोबाइल कांग्रेस के में सुबह 10 की. इस मौके उन्होंने कहा कि भारत कुछ सप्ताह पहले ही विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और अब 5जी की शुरुआत से देश में संचार के माध्यम से एक नई क्रांति की शुरुआत हुई है. युवाओं को इससे रोजगार की अपार संभावनाएं मिलेंगी. 5जी सर्विस, 4जी सर्विस से कई गुना अत्यधिक फास्ट सर्विस होगा. इसमें एक पूरी मूवी बस कुछ सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी.
वक्त की होगी बचत
5जी टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के सेक्टर के में एक औद्योगिक क्रांति लाएगी. यूटिलिटी मशीन संचार के साधन और आंतरिक सुरक्षा को और मजबूती प्रदान करेगी. इससे टेक्नोलॉजी में एडवांसमेंट होगा और उपकरण पहले के मुकाबले अच्छे से कनेक्ट कर पाएंगे. जिन कामों को करने में अभी घंटों लग जाते हैं वो काम अब मिनटों में होगी. जैसे ड्राइवरलेस कार, वर्चुअल रियलिटी क्लाउड कम्प्यूटिंग, हेल्थ सेक्टर, कृषि सेक्टर के क्षेत्र में नए नए टेक्नोलॉजी विकसित होगी. इन क्षेत्रों में विकास को एक नई रफ्तार मिलेगी जिससे हम समय और पैसे अधिक बचा पाएंगे. भारत में डिजिटल इंडिया मिशन और फाइनेंस सेक्टर को भी फायदा होगा.