WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार 5 मई 2025 से वॉट्सऐप iOS 15.1 से पहले के वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा। कंपनी के इस फैसले से खासतौर पर iPhone 5s iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे पुराने मॉडल चलाने वाले यूजर्स प्रभावित होंगे। अगले साल मई से यह सुविधा वॉट्सऐप ऐप और वॉट्सऐप बिजनेस दोनों के लिए ही बंद हो जाएगी।

पुराने iPhone मॉडल यूजर्स के लिए बुरी खबर है। मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp कथित तौर पर अगले साल से चुनिंदा आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सऐप का सपोर्ट देना बंद कर देगा। कंपनी 15.1 से पुराने iOS वर्जन के लिए सपोर्ट बंद कर रही है। ऐसे में कई पुराने आईफोन मॉडल यूजर्स के लिए यह परेशान करने वाली खबर हो सकती है। आइए, जानते हैं कि किन यूजर्स के आईफोन में वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल से iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus यूजर्स वॉट्सऐप नहीं चला पाएंगे। वहीं, नए आईफोन यूजर्स को वॉट्सऐप चलाने के लिए ऐप को नवीनतम उपलब्ध iOS वर्जन पर अपडेट करना होगा।