आज दो पारियों में आयोजित हुई। प्रथम पारी प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सम्पन्न हुई,जिसमें 6030 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्रथम पारी में परीक्षार्थी उपस्थित 4653 एवं 1377 अनुपस्थित रहे । उपस्थिति का प्रतिशत 77.16 रहा । द्वितीय पारी अपराहन 2:30 बजे से 5:30 बजे तक संपन्न हुई ,इसमें पंजीकृत 6030 परीक्षार्थियों में से 4703 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 1327 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 77.99 रहा। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। प्रशासन द्वारा परीक्षा सुचारू एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई। परीक्षा हेतु 18 उप समन्वयक एवं तीन उड़नदस्तों का गठन किया गया था।साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था थी।