गेता सरपंच नागर व उनके पुत्र को किया पुलिस ने गिरफ्तार
इटावा
इटावा क्षेत्र की गेता ग्राम पंचायत के सरपंच भवानी शंकर नागर व पुत्र योगेन्द्र नागर को पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में उत्पीड़न कर प्रताड़ित करने के मामले में गिरिफ्तार किया है। इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि फरियादी रामगोपाल बैरवा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जिसमे सरपंच भवानी शंकर नागर व उनके पुत्र योगेंद्र नागर ने धोखाधड़ी की व जाती सूचक शब्दो से प्रताड़ित किया।इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने मामले की जांच के बाद दोनो को गिरफ्तार किया है।