कोटा. कनवास क्षेत्र के किशोर सागर हनुमान मंदिर के पास दरा कनवास मुख्य मार्ग पर मुकुंदरा हिल्स टाईगर रिजर्व की बाउंड्री के पास सड़क किनारे मगरमच्छ दिखा। अनस अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया की कनवास से दरा जा रहे थे इसी बीच करीब 8.30 पर किशोर सागर हनुमान मंदिर के तोड़ी दूर मुकुंदरा हिल्स टाईगर रिजर्व की बाउंड्री के पास सड़क किनारे मगरमच्छ दिखाई दिया, जिसको देख दूर ही रूक गए और गाड़ी की मेन हेड लाइट मगरमच्छ पर पड़ी तो वह झाड़ियों में घुस गया। मगरमच्छ को देखने के बाद निकलने वाले लोग भी देख दूर ही रूक गए। जब गाड़ियों की लाइट मगरमच्छ पर पड़ी तो वह झाड़ियों में चला गया और सभी निकल गए।