कोटा. सांगोद थाना पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के पास से देशी शराब के 47 पव्वे पकड़े गए। जिला पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया की अवेध देशी शराब पर कार्यवाही करते हुए सांगोद थाना पुलिस द्वारा अवेध देशी शराब से भरे 47 पत्वे को जप्त कर रामप्रसाद उर्फ रामु पुत्र गणेशराम 39 निवासी गणेशपुरा मौहल्ला सांगोद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा के सुपरविजन व पुलिस उपअधिक्षक वृत्त सांगोद अभय कुमार के निर्देशन में लाखन सिंह थानाधिकारी के नेतृत्व मे टीम का गठन कर थाना क्षेत्र के खराडा के हनुमान मंदिर वाला रास्ता कुन्दनपुर रोड सागोद से अवेध देशी शराब के पव्वे जप्त किए।