Realme GT 7 Pro को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को आज से ग्राहक खरीद पाएंगे। इस फोन में ग्राहकों को 50MP प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस फोन की शुरुआती कीमत 60 हजार रुपये के करीब रखी गई है।

 Realme GT 7 Pro की आज पहली सेल है। इसे 26 नवंबर को लॉन्च किया गया था। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है। इस डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP पेरिस्कोप पोट्रेट कैमरा भी दिया गया है। ये भारत का पहला स्मार्टफोन भी है, जिसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की बाकी डिटेल।

भारत में Realme GT 7 Pro की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये से रखी गई है। इसके अलावा 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये तय की गई है। ग्राहक आज यानी 29 नवंबर को इसे दोपहर 12 बजे से Realme की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon दोनों से खरीद पाएंगे। Realme GT 7 Pro को मार्स ऑरेंज और गैलेक्सी ग्रे वाले कलर ऑप्शन में उतारा गया है।