Realme ने चाइना में V60 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लेटेस्ट फोन को 45W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5600 mAh की बैटरी के साथ कंपनी लेकर आई है। इसे फिलहाल चाइना में लॉन्च किया गया है। आने वाले दिनों में इसे मिड-रेंज सेगमेंट में दूसरे बाजारों में भी पेश किया जा सकता है। इसमें 12 जीबी रैम मिलती है।

 रियलमी ने चाइना में Realme V60 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। V सीरीज में लॉन्च किए गए फोन में 6.67 इंच की HD+ 120Hz LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। लेटेस्ट फोन में 12 जीबी रैम और 12 जीबी डायनैमिक रैम का सपोर्ट मिलता है। आइए, इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

5600 mAh की बैटरी

फोन का डिजाइन रियलमी C75 जैसा ही है, जिसे हाल ही में वियतनाम में पेश किया गया था। फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड रियलमी UI 5.0 पर चलता है। इसमें 50MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। रियलमी V सीरीज में पहली बार पानी और धूल से सेफ्टी के लिए IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है। फोन में मिलिट्री-ग्रेड ड्रॉप रेजिस्टेंस है। V60 Pro में 45W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,600 mAh की बैटरी है।

Realme V60 Pro स्पेसिफिकेशन

  • 6.67-इंच (720×1604 पिक्सल) HD+ IPS LCD स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ
  • ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 6nm प्रोसेसर माली-G57 MC2 GPU के साथ
  • 12GB LPDDR4X रैम 256GB / 512GB (UFS 2.2) स्टोरेज के साथ, माइक्रोएसडी के साथ 2TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी
  • डुअल सिम (नैनो + नैनो + माइक्रोएसडी)
  • Realme UI 5.0 के साथ Android 14
  • 50MP रियर कैमरा, सेकेंडरी सेंसर, LED फ़्लैश
  • 8MP फ्रंट कैमरा
  • साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • अल्ट्रा लीनियर बॉटम-पोर्टेड स्पीकर
  • धूल और पानी रेटिंग (IP68 + IP69)