Realme C75 को वियतनाम में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में GB रैम IP69 डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस और MediaTek Helio G92 Max प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। फोन की बिक्री वियतनाम में 1 दिसंबर से होगी। इसे ब्लैक स्टॉर्म नाइट और लाइटनिंग गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं फोन के बाकी फीचर्स।
Realme C75 को वियतनाम में लॉन्च किया गया है। इस फोन को 8GB रैम, IP69 डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस और MediaTek Helio G92 Max प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है और यहां सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में बाकी डिटेल।
वियतनाम में Realme C75 की कीमत 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए VND 5,690,000 (लगभग 18,900 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए VND 6,490,000 (लगभग 21,600 रुपये) और 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत VND 7,490,000 (लगभग 24,900 रुपये) तय की गई है।
फोन की बिक्री वियतनाम में 1 दिसंबर से Gioi Di Dong के जरिए शुरू होगी। इसे ब्लैक स्टॉर्म नाइट और लाइटनिंग गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फिलहाल ग्लोबल अवेलिबिटी को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।