पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्ण एस. थोटा के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में पुलिस थाना गुनौर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सुरदहा में एक व्यक्ति अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने के लिए चरहा मोड़ के आगे ग्राम सूरदहा तरफ खड़ा हुआ है जिसे पकड़ा जा सकता है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह एवं एसडीओपी गुनौर श्री ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार थाना प्रभारी गुनौर के नेतृत्व में महिला उप निरीक्षक श्रीमती मनोरमा मौर्य के द्वारा मुखबिर के बताए हुए स्थान पर दविश दी गई जिसमें आरोपी के कब्जे से एक थैला में भरा हुआ कुल 760 ग्राम गांजा पदार्थ बरामद किया गया है . गांजा बरामद होने उपरांत गांजा के स्रोत के संबंध में पूछताछ की गई एवं धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
महत्वपूर्ण भूमिका - उक्त संपूर्ण कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशन में थाना प्रभारी गुन्नौर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार, उप निरीक्षक मनोरमा मौर्य , सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार गौतम, आरक्षक रणजीत सिंह दांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।