लेबनान-इजराइल के बीच बुधवार को सीजफायर शुरू होने के कुछ ही घंटे बाद उत्तरी लेबनान से लोग दक्षिणी लेबनान में लौटने लगे हैं। 23 सितंबर को इजराइल के घातक मिसाइल हमले के बाद हजारों परिवार घर छोड़कर दक्षिणी लेबनान में शरण लेने चले गए थे।टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक बुधवार सुबह बेरूत में सैकड़ों लोग बाइक और गाड़ियों से सिडोन, गाजियेह और टायर शहर की तरफ लौटते दिखे। लोग हिजबुल्लाह के झंडे और मारे गए नेता नसरल्लाह की तस्वीरें साथ लेकर शहर लौट रहे थे।लेबनान की सेना ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे इजराइली सेना के वापस हटने तक घर न लौटें। सेना ने उन इलाके में लोगों को लोगों को जाने से बचने को कहा है, जहां पर अभी भी इजराइली सेना हैं।इससे पहले इजराइली सेना ने भी लेबनानी नागरिकों को सुरक्षा के मद्देनजर घर न लौटने की सलाह दी थी। हालांकि दोनों देशों की सेनाओं की अपील के बावजूद लोगों पर इसका असर नहीं दिख रहा है।
सीजफायर के बाद घर लौटने लगे लेबनानवासी:हिजबुल्लाह का झंडा-नसरल्लाह की तस्वीरें थामे दिखे, 2 महीने पहले भागना पड़ा था
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/11/nerity_5e921477838dedf22d163013e2f7863a.webp)