नई दिल्ली। यात्रियों की आसानी के लिए देश भर के सभी रेलवे स्टेशनों पर एक जैसे साइन बोर्ड होंगे। उनके रंग एवं फांट में भी समानता होगी, ताकि लोग भ्रमित नहीं हो पाएं। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को परियोजना के ब्योरे से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया। रेलवे के सभी 17 जोनों एवं 68 मंडलों में अभी सात हजार तीन सौ स्टेशन हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के संकेतक लगे हैं। नई व्यवस्था में अब सभी स्टेशनों के नामों एवं संकेतकों का प्रदर्शन एक ही तरह का होगा।
रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने का हो रहा प्रयास
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जरूरत महसूस हुई कि सभी स्टेशनों पर संकेतकों का मानक तय किया जाए, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो। पुस्तिका में सरल भाषा, स्पष्ट फांट, आसानी से दिखने वाले रंगों एवं सहज चित्रलेखों को प्राथमिकता दी गई है। संकेतकों को बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों एवं दिव्यांगजनों समेत सभी यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
देश के 1,275 स्टेशनों का किया जा रहा है नए तरीके से विकास
उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 1,275 स्टेशनों का विकास नए तरीके से किया जा रहा है। दीर्घकालिक मास्टर प्लान के तहत स्टेशन परिसरों को सुरक्षित, आरामदायक और स्वच्छ बनाया जा रहा है। अबतक तीन स्टेशनों रानी कमलापति, गांधीनगर कैपिटल और सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल को चालू कर दिया गया है। 88 पर काम चल रहा है एवं शेष 1187 स्टेशनों के लिए निविदा और योजना कार्य प्रगति पर है।