उदयपुर के पूर्व राजपरिवार में छिड़ा विवाद अब भी जारी है। इस बीच आज पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ एकलिंगजी (भगवान शिव को समर्पित मंदिर) के दर्शन करेंगे।सुबह करीब 10 बजे अपने समोर बाग पैलेस में उन्होंने पारंपरिक तौर पर घोड़ी की पूजा की और दूसरी रस्में निभाईं। इस दौरान उनकी पत्नी और सांसद महिमा कुमारी और सैकड़ों की संख्या में समर्थक भी मौजूद थे।यहां से विश्वराज सिंह लवाजमे के साथ करीब 20 किलोमीटर दूर मंदिर पहुंचेंगे। इसे पूरे रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, मंगलवार को इस पूरे विवाद पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।विश्वराज सिंह मेवाड़ और लक्ष्यराज सिंह ने एक-दूसरे को सोमवार को हुई हिंसक झड़प के जिम्मेदार बताया। दोनों ने ही सरकार व जिला प्रशासन पर भी आरोप लगाए।लक्ष्यराज ने कहा कि सरकार में बैठे एक व्यक्ति के इशारे पर पूरा विवाद हो रहा है। वहीं, कलेक्टर ने सिटी पैलेस के आसपास धारा-163 (पहले 144) लागू कर दी है।