भारतीय बाजार में टीवीएस की ओर से हाल में ही नई TVS Apache RTR 160 को लॉन्च किया है। जिसके बाद बाजार में इसका सीधा मुकाबला हीरो की 160 सीसी एक्सट्रीम (TVS Apache RTR 160 4v Vs Hero Xtreme 160 R) बाइक से होगा। इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस बाइक को खरीदना समझदारी होगी। आइए जानते हैं।
भारत की प्रमुख दो पहिया निर्माता TVS Motors की ओर से 160 सीसी सेगमेंट में नेकेड बाइक के तौर पर TVS Apache RTR 160 4V को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने हाल में ही इस बाइक को अपडेट के साथ लॉन्च किया है। बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला Hero Motocorp की Xtreme 160 R बाइक के साथ होता है। इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों (TVS Apache RTR 160 4v Vs Hero Xtreme 160 R) में से किसे खरीदना आपके लिए ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।