जिले में विभिन्न स्थानों पर हुए हादसों में घायल एवं मृतक व्यक्तियों के आश्रितों को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 8 घायल एवं 3 मृतक आश्रितों को 4 लाख 60 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार दुर्घटना में मृतक प्रकाश निवासी डाबी, पवन कुमार निवासी पीपल्दा जागीर एवं मनभर निवासी पीपल्दा जागीर के आश्रितों को एक-एक लाख तथा घायल कुलदीप बैरवा निवासी नेत, मोहम्मद ऐसान निवासी बड़ौदिया, भूपेन्द्र निवासी सिलोर, जोधराज ऐरवाल निवासी हरिपुरा, रामावतार बैरवा निवासी नृसिंहपुरा, सुश्री उतरा चौहान निवासी पेंच की बावड़ी, आकाश बैरवा निवासी आजाद बाबई एवं सुश्री दिव्या चौहान निवासी पेंच की बावड़ी को प्रत्‍येक केा 20-20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।