समग्र शिक्षा चित्तौडगढ द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को वितरित किये जायेंगे कृत्रिम अंग एवं उपकरण। प्रमोद कुमार दशोरा अति. जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा चित्तौडगढ ने बताया कि मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट केम्प में स्थानीय चिकित्सा दल एवं भारतीय कृत्रिम अंग एवं उपकरण निर्माण निगम द्वारा चिन्हित पात्र विशेष आवश्यकता वाले बालक- बालिकाओं का विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित करने उन्हे शिक्षा एवं सामाजिक पुनर्वास प्रदान के अवसर उपलब्ध कराने की दृष्टि से आवश्यकतानुसार अभिशंषित सहायक सामग्री वितरित की जायेगी। डॉ. लीला चतुर्वेदी सहायक परियोजना समन्वयक (समावेशी शिक्षा) ने बताया की राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार एलिम्को से उपलब्ध कृत्रिम अंग एवं उपकरण का वितरण दिनांक 07.08.2024 को स्थान श.मे.न.सिं.श. राउमावि चित्तौड़गढ़ के सभागार में किया जायेगा। 126 उपकरणों यथा शारीरिक दिव्यांग को 27 व्हीलचेयर, 24 ट्राई साईकिल, 14 रोलेटर, 12 सीपी चेयर, श्रवण बाधित को 27 श्रवण यंत्र, दृष्टिबाधित को 5 सहायक सामग्री इत्यादि का वितरण एलिम्को के अमित पीओ, शैलेन्द्र ऑडियोलॉजिस्ट एवं समावेशी शिक्षा के हेमेन्द्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति CWSN के सहयोग से वितरित किया जायेगा। लोकेश नारायण शर्मा कार्यक्रम अधिकारी समावेशी शिक्षा एवं शुभम बेनिवाल संदर्भ व्यक्ति CWSN ने संयुक्त रूप बताया की शिविर में लाभार्थी बालक- बालिका उनके अभिभावक या एस्कोर्ट, संदर्भ व्यक्ति CWSN एवं शिक्षकों के साथ भाग लेंगे। शिविर मे भाग लेने वाले लाभार्थी बालक-बालिका को शिविर स्थल पर अनिवार्यतः पंजीकरण कराना होगा। उपकरण इत्यादि प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को अपना पहचान पत्र, उपकरण अभिशंषा की पर्ची प्रस्तुत करनी होगी। भाग लेने वाले संभागियों की भोजन व्यवस्था शिविर स्थल पर परियोजना द्वारा रहेगी।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं