भले ही पुराना Smartphone खरीदने से हमारे पैसे की बचत होती है। लेकिन कई बार इसमें नुकसान भी झेलना पड़ जाता है तो ऐसे में कभी भी ज्यादा पुराना फोन नहीं खरीदना चाहिए। कुछ लोग कई साल पुराना फोन खरीदे लेते हैं और फिर उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है। पुराना फोन खरीद रहे हैं तो उसका असली बिल और वारंटी से संबधित प्रश्न भी बेचने वाले से कर लेने चाहिए।

 Smartphone हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन गया है, ज्यादातर काम इसके जरिये ही पाते हैं। ऐसे में बहुत से लोग होते हैं जो अपने बजट के हिसाब से नया फोन खरीद लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी यूजर्स होते हैं जो पुराना फोन खरीदते हैं। हम यहां कुछ ऐसी मिस्टेक बताने वाले हैं, जो पुराना फोन खरीदते वक्त भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।

मोबाइल की कंडीशन

पुराना स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो जाहिर पर पहला काम उसकी कंडीशन चेक करना होगा। जैसे फोन की डिस्प्ले सही से काम कर रही है कि नहीं, डिस्प्ले कहीं से टूटी तो नहीं है या उसमें कोई और खराबी तो नहीं है।

तकनीकी तौर पर करें जांच

बाहरी तौर पर फोन की देखभाल करने के बाद अब बारी तकनीकी तौर पर जांच करने की आती है। यानी फोन रिपेयर तो नहीं हुआ है या माइक, स्पीकर, डिस्प्ले, चार्ज़र और ईयरफोन प्लग से संबधित कोई खराबी तो नहीं है। प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज के बारे में भी जानकारी ले लेनी चाहिए।

वारंटी और बिल से संबधित जानकारी

पुराना फोन खरीद रहे हैं तो उसका असली बिल और वारंटी से संबधित प्रश्न भी बेचने वाले से कर लेने चाहिए। ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा कि फोन पर कोई वारंटी है कि नही, या फिर उसे कब और कहां से खरीदा गया था।