55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन गोवा में हो रहा है। फिल्म फेस्टिवल में प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के एक प्रोग्राम में अतुल गर्ग के निर्देशन में बनी फिल्म चोला का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिस पर हंगामा शुरू हो गया। कर्णी सेना ने इवेंट में ही फिल्म का विरोध करते हुए फिल्ममेकर पर सनातन धर्म का अपमान करने के आरोप लगाए हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में कर्णी सेना के मुंबई अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ ने कहा है कि अगर आपत्तिजनक सीन नहीं हटाए गए तो वो फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे।दरअसल, ट्रेलर में दिखाया गया है कि हीरो अपने शरीर से भगवा कपड़े उतारकर उसमें आग लगा देता है। साथ ही वो रूद्राक्ष की माला और तुलसी में भी आग लगाता है। जैसे ये सीन फिल्म फेस्टिवल में दिखाए गए, वैसे ही कर्णी सेना ने विरोध शुरू कर दिया। आपत्ति जताते हुए कर्णी सेना के मुंबई अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ और राजेश जैन ने मंच पर आकर कहा, 'भगवा वस्त्र और रूद्राक्ष की माला को जलाना सनातन धर्म का अपमान है। जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम फिल्म तो दूर इसके ट्रेलर को भी कहीं दिखाने नहीं देंगे।'