बाड़मेर. बाड़मेर रोड़ सिटी पार्क के पीछे, श्मशान स्थल रोड़, गत माह, आरयूआईडीपी संवेदक, के बड़े वाहन की टक्कर से विधुत पोल डीपी क्षतिग्रस्त होने से आस पास के खेत्र मे विधुत सप्लाई बंद होने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,उपरोक्त कार्यक्षेत्र पूर्व में,सेकंड कनिष्ठ अभियंता नारायण सिंह के अंडर मे आता है, फिर सिटी कनिष्ट अभियंता मोहित भारती द्वारा आज फर्म ठेकेदार लांबा के साथ पूरे दिन अथक प्रयास से इस क्षेत्र की समस्या का समाधान करवाया, राह से गुजरते हुए, अंतिम शव यात्रा ले जाने वाले आमजन ने विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया।