खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को हराने के बाद भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की जीत की खुशी में आंखे नम हो गई. जीत के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठे रेवंत राम डांगा भावुक नजर आए. उनकी आंखों से आंसू की धार बहने लगी. रेवंतराम डांगा की खींवसर से जीत बड़ी है, जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी. बेनीवाल के गढ़ में एक अदद जीत की आस लगाए सालों से बैठी बीजेपी का सूखा डांगा ने खत्म किया जो मिर्धा परिवार कई चांस लेकर नहीं कर पाया. दरससल खींवसर विधानसभा उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव हार गई है. यहां से भाजपा के रेवंतराम डांगा से चुनाव जीत लिया है. खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम डांगा ने 13901 वोट से चुनाव जीता. उन्होंने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को हराया है. इस जीत के बाद रेवंत राम डांगा का भावुक होना लाजमी था क्योंकि खींवसर की इस सीट पर पिछले 16 साल से बेनीवाल परिवार लगातार चुनाव जीतता आ रहा था.ये आंसू लंबे समय से रिसने के लिए बेकरार थे. वाकई रेवंतराम डांगा की खींवसर से बड़ी जीत है जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी. बेनीवाल के गढ़ में एक अदद जीत की आस लगाए सालों से बैठी बीजेपी का सूखा डांगा ने खत्म किया जो मिर्धा परिवार कई चांस लेकर नहीं कर पाया.