क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि उपवन संरक्षक रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी संजीव शर्मा के निर्देश पर  ठीकरदा के खेत में फसल बुआई के दौरान अजगर दिखाई दिया जिसकी सूचना पर अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया। अजगर करीब सात फिट का था ‌। अचानक अजगर दिखाई देने पर खेत में मौजूद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी । अजगर को रेस्क्यू कर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के जंगल में सुरक्षित छोड़ा इसके बाद दलेलपुरा गणेश घाटी के पास अजगर रेस्क्यू कीया जो करीब पांच फिट का था । दोनों अजगर रेस्क्यू कर सुरक्षित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में छोड़ा ।।