बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए खैरथल-तिजारा जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है। 20 से 23 नवंबर तक पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे। मंगलवार को इसका आदेश खैरथल के कलेक्टर किशोर कुमार ने जारी किया है।उधर, उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद हवा ने राजस्थान में सर्दी बढ़ा दी है। रात और दिन में कई शहरों का तापमान औसत से नीचे आ गया है। सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है।

बढ़ती ठंड के साथ ही राजस्थान में प्रदूषण भी खतरे के स्तर को पार कर गया है। मंगलवार को भिवाड़ी (खैरथल), करौली और बीकानेर में 300 से ज्यादा AQI दर्ज किया गया। वायु प्रदूषण से हालात इतने खराब हुए हैं कि बीकानेर के स्कूलों में तो बच्चे मास्क लगाकर जा रहे हैं।

26 जिलों में AQI 200 से ज्यादा मंगलवार को राजस्थान के कुल 26 जिलों में AQI 200 से ज्यादा था। सबसे साफ हवा दक्षिणी राजस्थान में दर्ज की गई, जिसमें सिरोही, प्रतापगढ़, सीकर, राजसमंद, बाड़मेर, अजमेर शामिल हैं।