चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा डोर टू-डोर सर्वे कर डेंगू के साथ स्क्रबटायफस की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है, जिसका असर शहर में देखने को मिल रहा है। पिछले पिछले चार दिनों में मात्र स्क्रबटायफस का एक मरीज सामने आया है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
डॉ जगदीश सोनी सीएमएचओ के अनुसार इस साल स्क्रबटायफस के 246 मरीज के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि अब स्क्रबटायफस मरीजों के बढ़ते आंकड़ों पर ब्रेक लग गया। पिशु नामक कीट के काटने से यह बीमारी होती है। चिकित्सा विभाग की टीमें डोर टू-डोर सर्वे कर डेंगू के साथ स्क्रबटायफस की रोकथाम के लिए भी लोगों को जागरुक कर रही है। पशुपालन विभाग की टीम भी इस मामले में पूरी तरह से अलर्ट है।