कोटा. सांगोद थाना पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के 40 पव्वे जप्त कर एक जने को गिरफतार किया गया। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया की सांगोद थानाधिकारी लाखन सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कार्यवाहीं करते हुए क्षेत्र के दिल्लीपुरा से अखराज सिंह पुत्र कल्याण सिंह राजपुत (50) के पास से अवेध देशी शराब से भरे 40 पब्वे को जप्त किए गए।