WhatsApp User Name चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। दरअसल वॉट्सऐप पर बहुत जल्द यूजर्स के लिए एक नई सुविधा पेश होने जा रही है। नए फीचर के साथ वॉट्सऐप यूजर एक स्पेशल नाम के साथ अनजान यूजर्स से बात कर सकेगा। नया फीचर एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए लाया जा रहा है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। दरअसल, वॉट्सऐप पर बहुत जल्द यूजर्स के लिए एक नई सुविधा पेश होने जा रही है। नए फीचर के साथ वॉट्सऐप यूजर एक स्पेशल नाम के साथ अनजान यूजर्स से बात कर सकेगा।
दरअसल, वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप अपने एंड्रॉइड यूजर्स के साथ-साथ आईओएस यूजर्स के लिए भी एक नए फीचर को ला रहा है। इस फीचर के साथ यूजर्स को WhatsApp User Name ऑप्शन के साथ एक नया नाम सेव करने की सुविधा मिलेगी।
WhatsApp User Name पर स्पेशल कैसे होगा नाम
wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स WhatsApp User Name पर अल्फानुमेरिक कैरेक्टर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा कुछ स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल कर भी यूजर नेम रखा जा सकेगा
यानी यूजर एक अपनी पसंद के नाम के साथ अपनी पहचान सबसे अलग और स्पेशल रख सकेगा। WhatsApp User Name का नया ऑप्शन यूजर्स को प्रोफाइल सेटिंग पर नजर आएगा।
WhatsApp User Name से क्या होगा फायदा
WhatsApp User Name की सुविधा के साथ यूजर अनजान लोगों से वॉट्सऐप पर चैट कर सकेगा। अच्छी बात ये कि किसी अनजान यूजर के केस में वॉट्सऐप यूजर अपना फोन नंबर हाइड रख सकेगा।