थप्पड़कांड विवाद अब भी थमता नहीं दिख रहा है। ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमों को लेकर आज किरोड़ीलाल मीणा ने गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से जयपुर में मुलाकात की।किरोड़ी के साथ ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल भी था। वार्ता के बाद किरोड़ी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों पर भड़क गए। उन्होंने कहा- तुम लोग बदल-बदल कर बयान क्यों दे रहे हो। अब मैं मुख्यमंत्री के पास नहीं जाऊंगा।दरअसल, मुलाकात के बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, जवाहर सिंह बेढ़म और कन्हैया लाल ने संयुक्त बयान जारी किया था। इसमें समरावता (टोंक) गांव में हुई हिंसा की जांच संभागीय आयुक्त स्तर पर कराने पर सहमति बनने की जानकारी थी।इसके बाद मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जता दी। एक ग्रामीण ने कहा- हम संभागीय आयुक्त स्तर पर होने वाली जांच से सहमत नहीं हैं। हम चाहते हैं कि हिंसा की न्यायिक जांच होनी चाहिए। मामले में निष्पक्ष जांच न्यायिक स्तर पर ही हो सकती हैं। इस बात का पता चलने पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपनी गाड़ी से नीचे उतरकर ग्रामीणों की गाड़ी के पास आए। उन पर भड़क गए। किरोड़ी ने कहा- तुम लोग लोगों से बात होने के बाद ही हमने मीडिया में बयान जारी किया था। अब तुम लोग बदल-बदल कर बयान क्यों दे रहे हो। इससे गलत मैसेज जाता है। हम लोग आप पर दवाब बना रहे हैं। तुम में से कौन कह रहा है कि कलेक्टर-एसपी को गिरफ्तार करो।