नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। दिल्ली के कई इलाके हैं, जो रेड जोन में हैं। वह एक्यूआई 1000 के ऊपर या आसपास है। ऐसे इलाकों में स्वास्थ्य सलाहकार मास्क लगाकर बाहर निकलने या घर से न निकलने की सलाह दे रहे हैं।

 

दिल्ली में कई इलाकों में सांस लेना मतलब सिगरेट पीने जैसा है। राष्ट्रीय राजधानी में सबसे खराब स्थिति 1023 के AQI पर है, जहां एक व्यक्ति प्रतिदिन 49 सिगरेट पीने के बराबर है।

 

मास्क पहनना हुआ जरूरी

यूसीएमएस और जीटीबी अस्पताल में सामुदायिक चिकित्सा के रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. रजत शर्मा ने कहा प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि एन95 मास्क पहनना जरूरत बन गई है। स्वस्त व्यक्ति भी सांस से संबंधित बीमारियों का शिकार हो सकता है। उन्होंने आगे बताया कि सर्जिकल या कपड़े के मास्क नहीं पहनना है। इस हालात में एन95 मास्क बेहतर उपाय है।