भारतीय राष्ट्रीय किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर बेमौसम हुई बरसात से खरीफ फसलों को हुए भारी नुकसान का तुरंत सर्वे करवा कर सरकार से मुआवजा दिए जाने की मांग की है।मनोज दुबे ने कहा की बेमौसम बरसात से फसल खत्म हो चुकी है,किसान बर्बाद हो चुका है।सरकार किसानो को मुआवज़ा देकर राहत दे।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मनोज दुबे ने कहा की राजस्थान में हुई बेमौसम बारिश से खरीफ की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है।जिसने धरतीपुत्रों के अरमानों पर पानी फेर दिया।बेमौसम बरसात से सोयाबीन मक्का, मूंगफली,उड़द,धान आदी फसल बर्बाद हो गई है।सरकार अति शीघ्र गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दें।

मनोज दुबे ने कहा की बेमौसम बरसात से हाड़ौती क्षेत्र कोटा संभाग में सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है। धान की खड़ी फसल खेतो मे लेट गई है तथा सरसों की बुवाई की जा चुकी खेतों में फसल उगने से पहले ही बर्बाद हो चुकी है।किसान को सरकारी सहायता की जरूरत है।नही तो किसान तबाह और बर्बाद हो जाएगा।