भारत सहित दुनियाभर में हर महीने लाखों की संख्‍या में कारों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी से सितंबर 2024 के बीच नौ महीनों के दौरान कुल कितनी कारों की बिक्री (Global Car Sales 2024) की गई है। Top-3 में कौन कौन से देश शामिल हैं और इस लिस्‍ट में भारत (India Car Sales 2024) का स्‍थान कहां पर है। आइए जानते हैं।

भारत सहित दुनियाभर में बड़ी संख्‍या में कारों की बिक्री की जाती है। हर महीने लाखों की संख्‍या में लोग कारें खरीदते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2024 के पहले नौ महीनों के दौरान दुनियाभर में कितनी कारों (Global Car Sales 2024) की बिक्री हुई है। Top-3 में कौन कौन से देश शामिल हुए हैं। भारत का नंबर (India Car Sales 2024) कहां आया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कितनी हुई बिक्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर में इस साल बड़ी संख्‍या में कारों की बिक्री हुई है। जानकारी के मुताबिक जनवरी से सितंबर 2024 के बीच कुल 6.5 करोड़ यूनिट्स कारों को खरीदा गया है। हालांकि ईयर ऑन ईयर बेसिस पर देखें तो यह बढ़ोतरी सिर्फ 0.3 फीसदी ज्‍यादा है। बीते साल भी इसी अवधि के दौरान करीब छह करोड़ से ज्‍यादा कारों की बिक्री हुई थी।