परिवहन विभाग एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बूंदी के स्थानीय सेवा केंद्र के तत्वावधान मे विश्व स्मरण दिवस मनाया गया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजित की गई । 

जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं हमारे समाज के लिए एक बड़ा खतरा हैं। हर वर्ष लाखों लोग की सड़क दुर्घटनाओं में मौत होती हैं और घायल होते हैं। हमें इस समस्या का समाधान करने के लिए जागरूक होने की जागरूक होने की अधिक आवश्यकता है । साथ ही

हमें सुरक्षित ड्राइविंग के तरीकों को अपनाना चाहिए, जैसे कि- सीट बेल्ट बांधना,गति सीमा का पालन करना, वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का उपयोग न करना,शराब पीकर ड्राइव न करना,शॉर्ट कट को अवॉइड करना, फ्लैशिंग लाइट का प्रयोग,बच्चों को गोद में बिठाकर ड्राइव न करना, बिना कारण और बिना जरूरत के बार बार हॉर्न न बजाने इत्यादि की पालना की जाए । उन्होंने कहा कि हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं। हमें उनके साथ सहानुभूति रखनी चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए। हम सड़क सुरक्षा के लिए एकजुट हों और अपने समाज को सुरक्षित बनाएं

राजयोगिनी बी.के. रजनी दीदी ने उद्बोधन देते हुए कहा हमारा जीवन बहुत अमूल्य है , इसे सुरक्षित रखना हमारा फर्ज है । मन को एकाग्रता के लिए ध्यान करना चाहिए।