ईरान ने अमेरिका को एक मैसेज भेजकर साफ कर किया है कि उसका नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या का कोई इरादा नहीं है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने अक्टूबर में थर्ड पार्टी के जरिए अमेरिका को यह मैसेज भेजा था। ईरान ने यह भी कहा है कि वह अमेरिका के साथ तनाव कम करने की कोशिश कर रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने अमेरिका से मिली चेतावनी देने के बाद यह मैसेज भेजा। दरअसल, बाइडेन प्रशासन ने सितंबर महीने में ईरान को चेतावनी दी थी कि अगर ट्रम्प की हत्या की कोई भी कोशिश होती है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा। अमेरिकी अधिकारियों का आरोप था कि ईरान ट्रम्प और ट्रम्प प्रशासन के कई अधिकारियों की हत्या की साजिश रच रहा है।अधिकारियों ने आरोप लगाया कि ईरान, ट्रम्प की हत्या करके 2020 के ड्रोन हमले का बदला लेना चाहता है। दरअसल, 2020 में अमेरिका ने सीरिया में ड्रोन हमले के जरिए ईरान के सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी। यह हमला ट्रम्प के निर्देशों पर किया गया था।
ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अमेरिका को मैसेज भेजा:कहा- ट्रम्प की हत्या का कोई इरादा नहीं, कानूनी तरीके से इंसाफ हासिल करेंगे
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/11/nerity_26ce5332ec9cf3d184a4ddcb6b35ab2b.webp)