आधार कार्ड एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। भारतीयों के लिए 12 डिजिट के यूनिक ID के साथ आने वाला ये एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिससे आपकी पहचान साबित होती है। कई सरकारी कामों के लिए इसकी जरूरत होती है। लेकिन फ्रॉड इस डिटेल का गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसे में आप सावधान रहने के लिए आधार यूज की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।

 आधार कार्ड भारतीयों के लिए प्राइमरी आइडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंट बन गया है। सरकारी सेवाओं, बैंकिंग सुविधाओं और टेलीकॉम कनेक्शन के लिए ये 12-डिजिट का यूनिक ID काफी महत्वपूर्ण होता है। ये ऐसा डॉक्यूमेंट है जो काफी सारे कामों को आसान बनाता है। लेकिन, अगर सावधानी से न संभाला जाए तो कार्ड का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। इससे जुड़े डेटा के कारण, पिछले कुछ सालों को में कई घटनाएं हुई हैं जहां फ्रॉड्स ने चोरी किए गए आधार कार्ड डिटेल्स का फाइनेंशियल फ्रॉड्स में इस्तेमाल किया है। कई बार ठगों ने कई सर्विसेज को अनऑथोराइज्ड तरीके से एक्सेस भी किया है। अगर किसी यूजर के साथ ये घटना हो जाए तो उसे आगे ब्लॉक, फाइनेंशियल लॉस या कानूनी चक्करों में फंसना पड़ सकता है।

लेकिन अब सवाल ये है कि आप कैसे जांच सकते हैं कि आपके आधार का दुरुपयोग हो रहा है या नहीं? आप इसकी जांच सीधे नहीं कर सकते, लेकिन आप यह देख सकते हैं कि आपके आधार नंबर का इस्तेमाल पहले कहां-कहां किया गया है जैसे ट्रैवल, स्टे, बैंकिंग और दूसरे कामों के लिए। लोगों को अपने आधार को सुरक्षित रखने और उसके इस्तेमाल पर नजर रखने में मदद करने के लिए, यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने यूजर्स को उनके आधार के इस्तेमाल की निगरानी और सुरक्षा करने में मदद करने के लिए टूल्स पेश किए हैं।