Safest SUVs in India हाल ही में Mahindra Thar Roxx को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको 5-स्टार रेटिंग के साथ आने वाली टॉप-5 SUV गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में Tata Safari Tata Hariar Volkswagen Taigun और Mahindra Scorpio–N शामिल है। आइए इनके सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

भारतीय ग्राहक बीते कुछ वर्षों में कार खरीदते समय अपनी सेफ्टी का काफी ध्यान रखते हैं। जिसकी वजह से कार निर्माता कंपनियां भी अपनी गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स का पूरा ध्यान रखने लगी है। वहीं, कई गाड़ियां है जो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा थार रॉक्स को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। आइए जानते हैं भारतीय बाजार में 5-स्टार रेटिंग के साथ आने वाली टॉप-5 SUV गाड़ियों के बारे में।

Mahindra Thar Rocks

  • महिंद्रा थार रॉक्स को हाल ही में भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके साथ ही महिंद्रा की UV400 और 3XO की भी टेस्टिंग की गई, जिन्हें भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
  • इसमें छह एयरबैग,  इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), सीट बेल्ट रिमाइंडर (SBR), लेवल 2 ADAS, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल (BLD) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Safari

  • टाटा सफारी भारत में बिकने वाली सबसे पॉपुलर SUV में से एक है। इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में फैमिली सेफ्टी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
  • इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Harrier

  • टाटा सफारी की तरह ही टाटा हैरियर भी भारतीय ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। जिसकी वजह से यह काफी सेफ कार बन जाती है।
  • इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए सात एयरबैग, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Volkswagen Taigun

  • फॉक्सवैगन टाइगुन कंपनी की पॉपुलर SUV में से एक है। इस गाड़ी ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। वहीं, कंपनी भी इसे सेफेस्ट SUV करके संबोधित करती है।
  • इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) समेत रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।