बेंगलुरु। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स से निपटना एक टेढ़ी खीर है। ट्रोलर्स की पहचान कर पाना भी काफी मुश्किल है। सेलिब्रिटिज, राजनेताओं से लेकर सु्प्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश डी वाई चंद्रचूड़ (Chief Justice of India-CJI) भी ट्रोलर्स से परेशान हो चुके हैं। दरअसल, कर्नाटक में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ट्रोलिंग से जुड़ा एक किस्सा सुनाया।
उन्होंने कहा,"चार-पांच दिन पहले में एक मामले की सुनवाई कर रहा था। इस कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है। सुनवाई के दौरान मेरी पीठ में थोड़ा दर्द था। पीठ दर्द की वजह से मैंने कोहनी कुर्सी पर रखी और स्थिति (आसन) बदल ली। इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स मुझे ट्रोल करने लगे। लोग कहने लगे कि मैं अहंकारी हूं क्योंकि मैंने कोर्ट में एक महत्वपूर्ण सुनवाई के बीच में उठा था।"