टोंक जिले के समरावता गांव में भड़की हिंसा और उसके बाद नरेश मीणा की गिरफ्तारी को लेकर बवाल मचा हुआ है. नरेश मीणा के समर्थक और प्रशासन के आमने-सामने होने के बाद बीजेपी नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Kirori Lal Meena) भी गांव पहुंचे. वह मीडिया से बातचीत के दौरान नरेश मीणा के थप्पड़कांड से नाराज नजर आए. साथ ही हिंसा के मामले में ग्रामीणों को निर्दोष बताया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण 100% निर्दोष हैं, उनके साथ गलत हुआ है. जो व्यक्ति खुद गाड़ी लेकर आएगा, वह खुद तो अपने गाड़ी को आग लगाएगा नहीं, इसकी जांच होनी चाहिएपुलिस की गाड़ी किसने जलाई, यह भी जांच का विषय है. खुद को 'छोटा किरोड़ी' कहने वाले नरेश मीणा के सवाल पर बीजेपी नेता ने जवाब दिया कि मैंने तो दूसरों के लिए लड़ाई लड़ी है, मैंने खुद के लिए नहीं कभी लड़ाई लड़ी. मैंने जनता का दुरुपयोग नहीं किया.